Advertisement
14 August 2018

पटना के आसरा शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत के बाद दो और की तबीयत बिगड़ी

File Photo

सोमवार को पटना के आसरा शेल्टर होम की दो युवतियों की मौत के बाद अब दो और की तबियत बिगड़ गई है। दोनों युवतियों को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी इसी अस्पताल में उन दोनों युवतियों को भी भर्ती कराया गया था, जिनकी मौत हो गई।

दो महिलाओं की तबियत बिगड़ी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महिलाएं शहर के नेपाली नगर इलाके में 'आसरा' आश्रय गृह में रह रही थीं। पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि आसरा शेल्टर होम की दो युवतियों की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती किया गया है।

Advertisement

इससे पहले इसी शेल्टर होम की दो युवतियों की हुई थी मौत

इससे पहले सोमवार को भी राजीव रंजन प्रसाद ने दोनों युवतियों की मौत की जानकारी देते हुए कहा था, 17 और 40 साल की दो महिलाओं को 10 और 11 अगस्त की मध्यरात्रि को अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इस मामले दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि पटना के आसरा शेल्टर होम में हुई दो युवतियों की संदेहास्पद मौत के मामले में शेल्टर होम की कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल और सचिव चिरंतन कुमार की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट में पेशी हुई जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट में पेशी के दौरान आसरा होम के सचिव चिरंतन ने एक बार फिर अपनी जान का खतरा बताया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Two more women, feeling unhealthy, after the death, two women, Aasra shelter home, Patna
OUTLOOK 14 August, 2018
Advertisement