Advertisement
27 June 2016

इंदौर से चलेंगी दो नई ट्रेनें, रेल राज्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सिन्हा इंदौर रेलवे स्टेशन पर कल आयोजित शुभारंभ समारोह के दौरान इंदौर-कोचूवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस और इंदौर-पुणे द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को पहले सफर पर रवाना करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि सिन्हा कल नजदीकी महू रेलवे स्टेशन पर इंदौर-महू खंड में विद्युतीकरण परियोजना का शिलान्यास और इस खंड पर डेमू सेवाओं की शुरूआत भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन इंदौर और महू के रेलवे स्टेशनों पर आयोजित दोनों समारोहों की मुख्य अतिथि होंगी। रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के सदस्य नागेश नामजोशी ने बताया कि इंदौर-कोचूवेली एक्सप्रेस इंदौर से हर हफ्ते मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन के जरिये मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी की देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Advertisement

नामजोशी ने बताया, इंदौर-पुणे एक्सप्रेस इंदौर से हर हफ्ते मंगलवार और शनिवार को रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनों पर यात्रिायों का दबाव कम करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: indore, madhya pradesh, manoj sinha, sumitra mahajan, इंदौर, मध्य प्रदेश, मनोज सिन्हा, सुमित्रा महाजन
OUTLOOK 27 June, 2016
Advertisement