Advertisement
06 May 2017

गोरक्षा के नाम पर दो लोगों पर हमला, पुलिस ने पीड़ितों पर ही दर्ज किया मामला

GOOGLE

इस हमले में घायल जयवीर और उनके फूफा भूपसिंह घायल हो गए हैं।  जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जयवीर और भूपसिंह सब्जी बेचने का काम करते हैं और पशुपालक भी हैं। वे अपनी गाय को लेकर लौट रहे थे तभी गोरक्षा दल के चार लोगों ने गो तस्कर समझकर इनपर हमला कर दिया और उल्टा उन्हीं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी।

भूपसिंह ने बताया , ‘जिन चार लोगों ने उनपर हमला किया उन्होंने पूछा भी नहीं कि हम गाय कहां से लेकर आ रहे हैं।’

Advertisement

एक मुसलमान ने गाय दी थी दान में

ग्रेटर नोएडा के सिरसा खदारपुर गांव के रहने वाले जयवीर और भूपसिंह के मुताबिक एक मुसलमान ने उन्हें गाय दान में दी थी। जब गाय दान में देने वाले थाने पहुंचे तो सच्चाई सामने आ गई। फिलहाल पुलिस ने हमला करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के ही बिसहड़ा गांव में गो हत्या के शक में अखलाक नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Greater Noida, Two people, attacked, Goraksha, COW, UTTARPRADESH, गौरक्षा, हमला, ग्रेटर नोएडा
OUTLOOK 06 May, 2017
Advertisement