Advertisement
26 December 2023

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़, लद्दाख में दो अलग-अलग भूकंप

मंगलवार तड़के लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की तीव्रता के दो भूकंप आए। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

उन्होंने बताया कि दोनों भूकंपों का केंद्र लद्दाख के लेह जिले और जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में था। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, लद्दाख में सुबह 4.33 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप आया।

इसमें कहा गया है कि भूकंप की गहराई पृथ्वी की सतह से पांच किलोमीटर नीचे 34.73 डिग्री अक्षांश और 77.07 डिग्री देशांतर पर थी। भूकंप से कारगिल और लेह दोनों जिलों के सोते हुए निवासी सदमे में आ गए लेकिन पुलिस ने कहा कि कहीं से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में देर रात 1.10 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. एनसीएस ने कहा कि भूकंप की गहराई सतह से पांच किमी 33.36 डिग्री अक्षांश और 76.67 डिग्री देशांतर पर थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu and Kashmir, laddakh, kishtwar, two earthquakes
OUTLOOK 26 December, 2023
Advertisement