ताजमहल के निकट ड्रोन उड़ाते पकड़े गए दो पर्यटक
आगरा के अतिसुरक्षित क्षेत्र ताजमहल के निकट पुलिस ने आज दो विदेशी पर्यटकों को ड्रोन उड़ाते हुए पकड़ा है। इन दोनों में से एक पर्यटक विदेशी है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
Agra: Police detain 2 tourists, including a foreign national, after they were allegedly caught flying a drone near the south gate of Taj Mahal from a hotel in the area. pic.twitter.com/egRX2iMO1e
— ANI UP (@ANINewsUP) 5 मार्च 2018
पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार यह घटना ताजमहल के दक्षिणी गेट के निकट हुई। यहां स्थित एक होटल से ये दोनों पर्यटक ड्रोन उड़ा रहे थे।
आगरा के सिटी एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हमें सुबह ताजमहल के निकट ड्रोन उड़ाए जाने की सूचना मिली थी। इसे एक दो पर्यटक उड़ा रहे थे जिसमें एक विदेशी था। उन्होंने बताया कि होटल के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा इस मामले से जो लोग भी जुड़े होंगे उसने पूछताछ की जा रही है। सिंह ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
We received info that a drone was being flown by 2 tourists, including one foreign national, in the area in morning. The owner of the hotel has been interrogated too. All people related to this case are being interrogated. Action will be taken: Kunwar Anupam Singh, SP City Agra pic.twitter.com/76R96XW4Fs
— ANI UP (@ANINewsUP) 5 मार्च 2018