Advertisement
04 April 2023

प.बंगाल : रिसड़ा में ताजा झड़पों के बाद शांति, निषेधाज्ञा आदेश लागू, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

ट्विटर/एएनआई

चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रिसड़ा और पड़ोसी श्रीरामपुर के प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने गश्त की। इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं और पुलिस ने लोगों ने शांति बनाए रखने तथा अफवाहों से बचने का अनुरोध किया है।

अधिकारी ने बताया कि रिसड़ा में सोमवार रात को रेलवे के द्वार संख्या चार के समीप झड़पों के बाद मंगलवार को सुबह हावड़ा-बर्द्धमान मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बहाल की गयीं।

राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने रिसड़ा में हिंसा की घटनाओं पर चिंता जतायी है। वह दार्जीलिंग का अपना दौरा बीच में खत्म कर सकते हैं, जहां वह जी20 की बैठक में शामिल होने गए थे। वह आज कोलकाता लौट सकते हैं।

Advertisement

राज भवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने मुख्य सचिव और गृह सचिव से बात की और हुगली जिले में मौजूदा हालात पर संज्ञान लिया।

पुलिस ने बताया कि उसने कानून एवं व्यवस्था का हवाला देते हुए श्रीरामपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के निर्धारित धरना-प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया मंच हटा दिया है।

गौरतलब है कि रिसड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान रविवार शाम को सबसे पहले झड़पें हुई थी। इस शोभायात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के विधायक बिमन घोष मौजूद थे। घटना में विधायक घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uneasy calm, Rishra, West Bengal, Hooghly district, Section 144 of CrPC
OUTLOOK 04 April, 2023
Advertisement