Advertisement
07 December 2020

राजस्थान के केलवाड़ा में हुई अनूठी शादी, दुल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर लिए सात फेरे

FILE PHOTO

राजस्थान के बारां जिले के केलवाडा कस्बे में रविवार को एक अनूठी शादी हुई। दुल्हन की कोविड रिर्पोट के पाजिटिव आने के कारण कोविड सेंटर में शादी तो हुई, लेकिन दुल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए। परिवार और पंडितजी ने भी पीपीई किट पहनकर विवाह की रस्में पूरी कराईं।

जिले के केलवाडा कस्बे के एक घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसी के चलते दुल्हन और उसकी मां की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। परिवार ने कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद ऐसा लगा कि अब तो सारे कार्यक्रम टालने पडेगे। इतनी तैयारियों के साथ खर्चा भी हो गया है। कैसे फेरे होंगे, यह दुविधा भी सताने लगी।
ऐसे में परिवार ने यह समस्या अधिकारियों को बताई और कोरोना प्रोटोकाल की पालन करने का भरोसा देते हुए शादी करवाने की गुजारिश की। अधिकारियों ने भी इस शादी को चुनौती मानते हुए स्वीकृति दे दी।
शादी की तमाम रस्में पूरी करते वक्त कोरोना प्रोटोकाल का खास ध्यान रखा गया। कोविड केयर सेंटर में ही मंडप सजाया। दुल्हा- दुल्हन समेत उनके माता-पिता, पंडित को पीपीई किट पहनाई। बाद में मंत्रोच्चारण के साथ दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए।
दूल्हे ने पीपीई किट पहनकर ही तोरण मारने की रस्म पूरी की। कोरोना की वजह से नाते, रिश्तेदार और दोस्त शादी में शामिल नहीं हो सके। इस दौरान कोविड केयर सेंटर के डाक्टर और स्टाफ जरूर मौजूद रहा।
दो दिन पहले गांव में दिया था सैंपल- छतरगंज में रहने वाली लड़की की शादी दांता के एक टीचर से तय हुई थी। परिवार के कुछ सदस्यों ने दो दिन पहले ही गांव में जांच के लिए सैंपल दिए थे। रिपोर्ट में दुल्हन और उसकी मां कोरोना पाजिटिव पाई गई। यह सुनते ही परिवार परेशानी में पड़ गया। रिवाज के मुताबिकए एक बार तेल चढ़ने के बाद शादी होना तय होता है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी दूल्हा-दुल्हन के परिवार की मांग पर कलेक्टर से निर्देश लिए। इसके बाद एसडीएम राहुल मल्होत्रा की अगुवाई में एक कमेटी बनाई गई। फिर कोविड केयर सेंटर के परिसर में शादी कराने की तैयारी की गई, और शादी हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 07 December, 2020
Advertisement