Advertisement
08 May 2018

रेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव से सीतापुर जेल में किया गया शिफ्ट

File Photo

सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता के पिता की जेल में मौत के आरोप में सीबीआई की गिरफ्त में आए भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उसकी सहयोगी के साथ्‍ा आज सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। आरोपी द्वय को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया।

आज सुबह आठ बजे जिला जेल पहुंची सीबीआई की छह सदस्यीय टीम दोनों को लेकर सीतापुर जेल चली गई। केस की जांच कर रही सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसकी सहयोगी शशि सिंह की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्नाव जेल भेज दिया था। कुलदीप के भाई अतुल सिंह सेंगर सहित 5 आरोपी पहले से ही जेल में हैं।

पीड़िता ने की थी अपील

Advertisement

दुष्कर्म पीड़िता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव जेल से शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी। आज सेंगर को शिफ्ट किया गया। इस बात की पुष्टि उन्नाव जेल के जेलर ने की है।

इससे पहले बीते बुधवार को पीड़िता के चाचा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की चल रही सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। पीडि़ता के चाचा ने सीबीआई की जांच पर भरोसा जताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट से न्याय की उम्मीद जताई थी। सामूहिक बल्‍ाात्‍कार और हत्या में शामिल आरोपियों के खुले में घूमने और पुलिस प्रशासन के रवैए पर उन्होंने सवाल खड़े किए थे। इसके साथ ही उनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले टिंकू सिंह का पता लगाने की भी मांग की थी।

थाने की बिल्डिंग में रुकेगी सीबीआई की एक टीम

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब सीबीआई मसले पर और गंभीर हो गई है। रोजाना की भागदौड़ और लोगों की नजर से बचने के लिए अब सीबीआई की एक टीम ने माखी थाना में ही रुकने का मन बनाया है। जिसके लिए थाना की एक बिल्डिंग के कुछ कमरों की साफ-सफाई भी कराई गई है। विधायक के करीबियों को सीबीआई यहीं बुलाकर पूछताछ करेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Unnao rape case, BJP MLA, Kuldeep Singh Sengar, Unnao Jail, Sitapur Jail
OUTLOOK 08 May, 2018
Advertisement