Advertisement
03 September 2018

उन्‍नाव रेप मामले के गवाह यूनुस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नहीं दिया गया जहर

File Photo

उन्नाव रेप मर्डर केस में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले के अहम गवाह यूनुस की मौत जहर से नहीं हुई ये बात उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आई है।

पुलिस के मुताबिक, यूनुस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर देने जैसी कोई बात नहीं है इसलिए उसकी मौत को लेकर अब भ्रम जैसी स्थिति नहीं है। उसकी मौत के बाद उसके चाचा ने हत्या का शक जताया था। यूनुस रेप पीड़ित लड़की के पिता की पिटाई से मौत के मामले में गवाह था और उसकी मौत के बाद उसके चाचा ने हत्या का शक जताया था। हालांकि उसके परिवार वाले लिवर की बीमारी के चलते उसकी मौत की बात कह रहे थे।

राहुल गांधी ने भी इस मामले के मुख्य गवाह की मौत पर साजिश का शक जताया

Advertisement

उन्नाव रेप और मर्डर केस में बीजेपी विधायक अतुल सिंह सेंगर भी आरोपी हैं और गवाह की मौत के बाद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर साजिश का शक जताया था।

कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था यूनुस का शव

उन्नाव बलात्कार मामले के गवाह यूनुस को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। उसकी मौत कुछ दिन पहले कथित रूप से बीमारी के कारण हुई थी। उन्नाव के एडीएम बीएन यादव ने ने बताया था कि युनूस का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यूनुस के परिजनों ने सीएम योगी से की थी मुलाकात

कब्र से शव निकालने का काम मुस्लिम धर्म गुरू काजी साहब की देख-रेख में किया गया। इससे पहले दिन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यूनुस के परिजनों से मुलाकात की थी और उनसे पोस्टमार्टम के लिए शव निकालने की अनुमति मांगी थी। वहीं, यूनुस के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।

जानें पूरा मामला

यूपी के उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की कथित संलिप्तता वाले बलात्कार और हत्या के मामले के एक गवाह की 23 अगस्त को कथित तौर पर बीमारी से मौत हो गई थी। यूनुस कथित बलात्कार पीड़िता के पिता को भाजपा विधायक के भाई तथा अन्य लोगों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का गवाह था।

पीड़िता के चाचा ने बुधवार को पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। गवाह के भाइयों ने दावा किया था कि पीड़िता के चाचा ने कहा था कि अगर वह पोस्टमार्टम के लिए राजी हो जाएंगे तो उन्हें 10-12 लाख रुपये मिलेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Unnao rape case, FSL report, key witness, found no poison
OUTLOOK 03 September, 2018
Advertisement