Advertisement
08 July 2019

आगरा के पास लखनऊ से दिल्ली आ रही बस नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत

ANI

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई। ये बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी, तभी आगरा के झरना नाले में जा गिरी। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है।

यह बस दुर्घटना सोमवार सुबह साढ़े चार बजे हुई। एत्तमादपुर इलाके में झरना नाले में यह बस अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें अब तक 29 लोगों की मौत की खबर है। आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं। पास के अस्पतालों में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने डीएम और एएसपी को राहत और बचाव का काम तेजी से निपटाने का भी निर्देश दिया है।

Advertisement

यूपी रोडवेज ने किया मुआवजे का ऐलान

बताया जा रहा है कि बस अवध डिपो की थी जो लखनऊ से दिल्ली आ रही थी। इस घटना के बाद यूपी रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस घटना में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। राहत बचाव का काम जारी है। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी

एत्तमादपुर थाना सीमा के अंतर्गत चौहान गांव के पास सुबह करीब 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस समय चीख-पुकार मच गई जब यात्रियों से भरी बस हाईवे के बीच में बनी जगह से होकर झरना नाले में गिर गई। घटना की सूचना पाकर थाना एत्तमादपुर सहित तमाम पुलिस थानों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जेसीबी क्रेन से राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया। सूचना के बाद डीएम आगरा एनजी रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं। बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP, 29 dead, bus falls, into drain, Yamuna Expressway
OUTLOOK 08 July, 2019
Advertisement