Advertisement
22 January 2018

UP: ब्राइटलैंड स्कूल मामले में आया नया मोड़, आरोपी बच्ची बोली- स्कूल मुझे फंसा रहा है

ANI

लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में पहली कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला करने मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया है। हमले की आरोपी छात्रा ने आज पहली बार मीडिया के सामने आकर कहा कि मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है। उसने खुद को निर्दोष बताते हुए मामले की जांच कराने की मांग की।

11 साल की छात्रा का कहना है कि कुछ शिक्षकों की, मेरे माता-पिता और मेरे साथ कुछ बहस हुई थी और मुझे संदेह है कि उसके चलते मुझे फंसाया जा रहा है। छात्रा ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और यदि वह जांच में बेकसूर साबित होती है तो उसपर लगाए गए आरोप हटा लिए जाने चाहिए और उसे रिहा करना चाहिए।

आरोपी छात्रा ने कहा, 'घायल छात्र और मैं एक दूसरे के सामने कभी नहीं आए। उसे मेरी एक फोटो दिखाई गई थी। स्कूल प्रबंधन ने मुझसे कहा कि घायल छात्र ने मुझे पहचान लिया है। छात्रा ने कहा कि नवंबर से मेरे बाल छोटे हैं, लेकिन मुझे बताया गया कि घायल छात्र ने पुरानी फोटो देखकर मेरी पहचान की है।

Advertisement

बता दें कि गत सप्ताह मंगलवार को लखनऊ के अलीगंज स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में पहली क्लास में पढ़ने वाले रितिक शर्मा को बाथरूम में ले जाकर उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया था।

इस मामले में पुलिस ने घायल छात्र के बयान के आधार पर स्कूल के जूनियर सेक्शन की एक छात्रा की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। 11 साल की इस आरोपी छात्रा को बाराबंकी के बाल सुधार गृह में एक दिन रखने के बाद जुवेनाइल जस्टिस (जेजे) बोर्ड ने उसे जमानत दे दी थी।

 




 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: A new twist, in the Brightland school case, the accused child says, the school, is trapping me
OUTLOOK 22 January, 2018
Advertisement