Advertisement
12 June 2017

यूपी भाजपा विधायक ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- नहीं हो रही दलितों की सुनवाई

File photo: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने कानून व्यवस्था को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती

पीटीआई की खबर के मुताबिक  बलरामपुर सदर के विधायक पल्टु राम ने  खासतौर से गोंडा पुलिस को निशाने पर लेते हुए कहा है कि जबब किसी दलित को थाने जाना पड़ता है, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है। विधायक ने सीधे तौर पर गोंडा के एसपी को निशाने पर लिया है, “मौजूदा पुलिस कप्तान के रहते गोंडा की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस घूस लेकर उन्हें बचा रही है।”

विधायक ने पुलिस पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 4 जून को गोंडा के तराबगंज इलाके में रमई कोरी नाम के दलित को गोली मारी गई थी, 9 जून को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, लेकिन अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने कहा, “गोंडा के एसपी हमलावरों पर कार्रवाई करने की बजाय दलितों को ही धमका रहे हैं।” विधायक ने कहा कि अगर दलितों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें न्याय दिलाने के लिए वे आंदोलन करेंगे।

Advertisement

विधायक पल्टु राम ने कहा कि रमई कोरी के परिवार के साथ मंगलवार को वे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर गोंडा पुलिस की हकीकत बयान करेंगे। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: up govt, yogi sarkar, law and order in up
OUTLOOK 12 June, 2017
Advertisement