Advertisement
24 February 2015

यूपी बजट: लैपटॉप वितरण के लिए 100 करोड़

पीटीआइ

प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा में 2015-16 का बजट पेश करने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 2013-14 के अनुमानों के अनुसार प्रदेश की वृद्धि दर पांच प्रतिशत रही है, जो देश की वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत से अधिक है।

उन्होंने कहा, किसानों की खुशहाली के लिए 2015-16 को किसान वर्ष घोषित करने का फैसला किया गया है।

अखिलेश ने कहा, अगले वित्त वर्ष में सरकार मुख्य रूप से कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रित करेगी। पिछले वर्ष बंद कर दी गयी कन्या विद्या धन योजना को फिर से चालू करने का फैसला किया गया है। इसके लिए बजट में 300 करोड़ रपये का प्रस्ताव किया गया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण की योजना के लिए बजट में 100 करोड़ रपये का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे के निर्माण, जिला मुख्यालयों को चार लेन की सड़कों से जोड़ने, लाखों गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सब स्टेशन, पारेषण लाइन, उत्पादन बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूपी बजट, किसान वर्ष, लैपटॉप, अखिलेश यादव
OUTLOOK 24 February, 2015
Advertisement