यूपी के मुख्य सचिव ने बनाई नई टीम, 25 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने अपनी नई टीम बनाई है। रविवार रात 25 वरिष्ठ आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यूपी की नौकरशाही में उच्च स्तर पर अधिकारियों के फेरबदल की संभावना करीब एक माह से जताई जा रही थी, लेकिन 1984 बैच के आईएएस अनूप चंद्र पांडेय को मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव की संभावना प्रबल हो गई थी।
किसे कौन सा कार्यक्षेत्र मिला?
मुख्य सचिव की रेस में शामिल रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश को समाज कल्याण आयुक्त के साथ अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राजस्व चंचल तिवारी को महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, संजीव सरन अपर मुख्य सचिव नियोजन/आईटी इलेक्ट्रानिक्स को अध्यक्ष राज्य सड़क परिवहन निगम, मंडलायुक्त मेरठ और अध्यक्ष युमना एक्सप्रेस वे प्रभात कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त, अध्यक्ष युमना एक्सप्रेस वे और गौतमबुद्धनगर का पद यथावत रखते हुए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया है। ऐसे ही अपर मुख्य सचिव नियुक्ति दीपक त्रिवेदी को अपर मुख्य सचिव नियोजन, अपर मुख्य सचिव रेशम मुकुल सिंघल को अपर मुख्य सचिव नियुक्ति बनाया गया है। कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव आबकारी को प्रमुख सचिव वन, रेणुका कुमार अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण को अपर मुख्य सचिव राजस्व/ खनन/ महिला कल्याण बनाया गया है। इसके अलावा राजेश कुमार सिंह आयुक्त मुरादाबाद को प्रमुख सचिव अवस्थापना/ औद्योगिक विकास/ रेशम विभाग/ एमडी यूपीएसआईडीसी, अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर आलोक सिन्हा को अपर मुख्य सचिव आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स और वाणिज्य कर बनाया गया है। बाल विकास सचिव अनिता मेश्राम को आयुक्त मेरठ, प्रमुख सचिव लघु सिंचाई मोनिका एस गर्ग को प्रमुख सचिव बाल विकास, एमडी राज्य पोषण मिशन बनाया गया है। वेटिंग अनिल राज कुमार को मंडलायुक्त मुरादाबाद, एसपीएस रंगराव मंडलायुक्त आजमगढ़ को सचिव खेलकूद, शरद सिंह सचिव खेल को मंडलायुक्त चित्रकूट, जगत राज सचिव संस्कृति को मंडलायुक्त आजमगढ़ और आलोक टंडन भटनागर निदेशक महिला कल्याण को मंडलायुक्त बस्ती, मोहमद सफकत कमाल स्टाफ अफसर मुख्य सचिव को बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
विशेष सचिव पर्यटन गौरव दयाल को मुख्य सचिव का स्टॉफ अफसर, प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला प्रमुखसचिव परिवहन बनी रहेंगी उन्हें ओएसडी नोएडा के पद से अवमुक्त किया गया है। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार को प्रमुख सचिव संस्कृति का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। प्रमुख सचिव राष्ट्रीय एकीकरण अनिता सिंह को प्रमुख सचिव लघु सिंचाई बनाया गया है। यूपीएसआईडीसी के एमडी रणवीर प्रसाद को सचिव नगर विकास और विशेष सचिव अवस्थापना प्रमोद कुमार संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपीएसआईडीसी बनाया गया है।
इसके अलावा विशेष सचिव नगर विकास विभाग उमेश प्रताप सिंह को निदेशक सूडा, सिटी मजिस्ट्रेट झांसी और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुल सचिव को अपर मेलाधिकारी कुंभ इलाहाबाद, विशेष सचिव भाषा विभाग, हिंदी संस्थान के निदेशक शिशिर कुमार को संस्कृति निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एसडीएम बाराबंकी अजय कुमार सिंह को अपर नगर आयुक्त वाराणसी बनाया गया है।