15 June 2017
नीतीश बिहार में बंद करके दिखाएं अवैध बूचड़खाने: योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने यूपी में 24 घंटों के भीतर अवैध बूचड़खाने बंद करा दिए थे. नीतीश भी हिम्मत दिखाएं. योगी ने कहा कि जयप्रकारश नारायण के अनुनायियों ने आज उनके आदर्शों को भूला दिया है.
केंद्र की योजनाओं की तरीफ करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनधन योजान, डिजिटल इंडिया, दीनदयाल ज्योति योजना उज्जवला योजना समेत कई योजनाओं को लागू किया गया है. योगी ने कहा कि बिहार से उनका भावनात्मक लगाव है. उन्होंने कहा कि वे अवध से आए हैं और यह मां जानकी का जन्मस्थान है. इसलिए अयोध्या और सीतामढ़ी को फोर लने से जोड़ा जाएगा.
Advertisement
योगी ने कहा कि जातिवाद और क्षेत्रवाद से विकास नहीं हो सकता है। बिहार को बदलना होगा। जब तक बिहार में भाजपा की सरकारन नहीं आ जाती वे बिहार आते रहेंगे।