Advertisement
31 August 2017

यूपी के सात जिलों में गौशाला खोलेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को इस संबंध में एक बैठक भी की थी, जिसके तहत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गाय सुरक्षा समितियों की स्थापना के लिए निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि गौशालाओं में जानवरों की उचित देखभाल की जा रही है या नहीं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम ने अधिकारियों से कहा कि बुंदेलखंड के सात जिलों और 16 नगरपालिका/निगमों में इन जानवरों की उचित रखरखाव और आवारा घूमने वाले मवेशियों की समस्या से निपटने के लिए गाय आश्रयों का निर्माण करें। आदित्यनाथ ने पहले चरण में कहा था कि प्रत्येक 'गोशाला' को इस तरह तैयार किया जाए, ताकि उनमें 1000 जानवरों के आश्रय लेने की जगह हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य ‘यूपी गोसेवा आयोग’ की देखरेख में किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने अपने बयान में कहा कि गोशालाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट के अध्‍ाीन आने वाली समितियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। योगी ने आवारा पशुओं की समस्या का हल ढूंढ़ने और जानवरों के ‌लिए उचित चारा, पानी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP CM, directs, setting up, cow shelters, seven districts
OUTLOOK 31 August, 2017
Advertisement