Advertisement
21 January 2016

सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई यूपी सरकार को फटकार

गूगल

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। प्रदेश सरकार ने जिन नामों को लेकर सिफारिश किया उसको लेकर कभी भी सहमति नहीं बन पाई। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और प्रदेश सरकार ने जिन नामों को की सूची सौंपी उसमें सुप्रीम कोर्ट ने ही लोकायुक्त की नियुक्ति कर दिया। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने इस बात पर आपत्ति जताई कि जो सूची उन्हें बताई गई थी उसमें वीरेंद्र सिंह का नाम नहीं था।
इसके बाद ही वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर हमें लगेगा की वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति सही नहीं है तो हम वापस बुला लेंगे। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अब लोकायुक्त की मामला कमेटी के पास नहीं भेजा जाएगा। क्योंकि करीब 20 माह से कमेटी लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं कर पाई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वीरेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार, समाजवादी पार्टी, लोकायुक्त, अखिलेश यादव, सुप्रीम कोर्ट
OUTLOOK 21 January, 2016
Advertisement