Advertisement
29 March 2018

उत्तर प्रदेश में बाबा साहब के नाम के साथ जुड़ा 'रामजी'

अब उत्तर प्रदेश में सभी दस्तावेजों और अभिलेखों में ‘रामजी’ शब्द  डॉ. बी.आर. आम्बेडकर के मध्य नाम के तौर पर लिखा जाएगा। योगी सरकार ने यह फैसला राज्यपाल राम नाइक की सिफारिश पर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम बदलकर डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर करने के लिए बुधवार को सभी विभागों और इलाहाबाद-लखनऊ की सभी हाई कोर्ट की बेंचों को आदेश दिया है।

दरअसल संविधान के पृष्ठ में बाबा साहब का डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर के नाम से हस्ताक्षर है। राम नाईक ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और महासभा को पत्र लिखकर आंबेडकर के नाम का सही उच्चारण और सही नाम लिखने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया था। इस कैंपेन को राज्यपाल राम नाईक ने दिसंबर 2017 में शुरू किया था। बता दें कि महाराष्ट्र में पुरानी परंपरा के आधार पर लोग पिता का नाम बेटे के मध्य नाम के तौर पर उपयोग करते आए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP Government, passes order, officially introduce, ‘Ramji’, middle name, Dr BR Ambedkar
OUTLOOK 29 March, 2018
Advertisement