Advertisement
05 February 2021

यूपी सरकार का फैसला: कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे, प्राइमरी एक मार्च से

FILE PHOTO

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब प्रदेश भर में कक्षा 6 से आठवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खोलने का फैसला लिया है। इसके साथ ही प्राइमरी स्कूल एक मार्च से खोल दिये जाएंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा, रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते साल भर से स्कूल बंद चल रहे थे लेकिन अब जब इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है, तब सरकार ने ये फैसला लिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया था कि स्कूलों को खोलने के संबंध में कार्य शुरू किया जाए। साथ ही कहा था कि कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ही कक्षाएं चलाई जाएं।.

मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 80 प्रतिशत से अधिक प्राथमिक व उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्‍प करने का दावा किया जा रहा है। बताया गया है कि इसमें स्‍कूल में रंगाई पुताई के साथ वॉल पेटिंग, छात्रों के लिए मल्‍टिपल हैंडवॉश व शौचालय बनाए गए हैं। बीएसए लखनऊ दिनेश कुमार के मुताबिक छात्र जब स्‍कूल पहुंचेंगे तो उनको बहुत कुछ बदला हुआ दिखाई देगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 05 February, 2021
Advertisement