Advertisement
31 July 2019

यूपी में खराब कानून-व्यवस्था पर आलोचनाओं के बाद हटाए गए प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार

सूबे में सरकार ने मंगलवार देर रात 26 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें कानून व्यवस्था को लेकर लगातार खड़े हो रहे सवाल पर सबसे अहम गृह विभाग में तैनात आईएएस अरविंद कुमार का तबादला किया गया है। इससे पहले सरकार की ओर से एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार का भी तबादला किया गया था।

सरकार की ओर से वरिष्ठ आईएएस दीपक त्रिवेदी को अध्यक्ष राजस्व परिषद बनाया गया है। यह पद प्रवीर कुमार के आज रिटायर होने के बाद खाली होगा। आरके तिवारी को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) उत्तर प्रदेश, आरके तिवारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा भी बने रहेंगे। आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी को अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना, यूपीडा और धर्माथ कार्य बनाया गया है। उनसे पर्यटन विभाग ले लिया गया है। प्रमुख सचिव गृह पद से अरविंद कुमार को हटाया गया है। अब उन्हें प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह में तालमेल को लेकर भी महकमे में सुर्खियां बनी रहती थीं। लंबे अरसे बाद आईएएस नवनीत सहगल का भी कद सरकार में बढ़ा है और उन्हें प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग और निर्यात प्रोत्साहन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

केंद्र से लौटे प्रतीक्षारत आईएएस बीएल मीना को प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, पशुपालन बनाया गया है। जबकि सुधीर एम बोबड़े को श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश बनाया गया है। इसी प्रकार कुमार कमलेश से होमगार्ड विभाग लेकर आईएएस अनिल कुमार को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है। केंद्र से लौटे प्रतीक्षारत दीपक कुमार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रशांत त्रिवेदी को प्रमुख सचिव आयुष और ओएसडी नोएडा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, जीतेंद्र कुमार को वर्तमान पदों के साथ प्रमुख सचिव पर्यटन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसी प्रकार के रवींद्र नायक को वर्तमान पदों के साथ ग्राम विकास संस्थान का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।  

Advertisement

निधी गुप्ता वत्स को सीडीओ हरदोई, छोटेलाल पासी को विशेष सचिव खाद्य रसद, बाल कृष्ण त्रिपाठी को निदेशक समाज कल्याण, प्रभांशु श्रीवास्तव को वर्तमान पदों के साथ विशेष सचिव हरथकरघा, सूर्यमणि लालचंद को परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक, विभा चहल को अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली, ओपी राय को परियोजना निदेशक सामान्य प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बनाया गया है। नीरज शुक्ला नगरायुक्त अयोध्या को उपाध्यक्ष अयोध्या प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। प्रतीक्षारत एसवीएस रंगाराव को रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसाइटी, एस राजलिंगम को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है, तो कामिनी चौहान से सचिव ग्राम विकास को वापस ले लिया गया है। अभिषेक गोयल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा और एक पीसीएस अधिकारी आनंद कुमार को सीडीओ कुशीनगर बनाया गया है।

तीन सीनियर आईएएस आज होंगे रिटायर्ड

राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार, 1984 बैच के आईएएस नेपाल सिंह रवि, आईएएस कुमार अरविंद सिंह देव रिटायर होंगे। इस उपलक्ष्य में आईएएस एसोसिएशन ने आज विदाई समारोह का आयोजन किया है। आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के रिटायर होने के बाद 1983 बैच के आईएएस संजीव सरन नए अध्यक्ष होंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 31 July, 2019
Advertisement