केंद्र ने बजट में की उत्तर प्रदेश की उपेक्षा- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि जिस तरह से आम बजट में उत्तर प्रदेश की अनदेखी की गई है वैसी अनदेखी भाजपाशासित राज्यों को लेकर नहीं की गई। उन्होने कहा कि प्रदेश की आबादी के हिसाब से बजट में विशेष प्रावधान किया जाना चाहिए था। साथ ही पूर्वाचल और बुदेलखंड के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था होनी चाहिए।
बजट को दिशाहीन और गरीब विरोधी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। अखिलेश ने कहा कि बजट में किसान. नौजवानों , अल्पसंख्यकों , पिछडों , कमजोर वर्ग, तथा महिलाओं के लिए कोई नयी योजना पेश नहीं की गयी है। उन्होंने बजट को आंकडों की बाजीगरी बताते हुए कहा है कि इससे आम आदमी के जीवन में कोई गुणात्मक बदलाव नहीं आएगा।
मुख्यमंत्री ने बजट को किसान और नौजवान विरोधी बताते हुए कहा कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। साथ ही बुन्देलखण्ड तथा पूर्वांचल के पिछडेपन को दूर करने के लिए कोई दीर्घकालिक रणनीति अथवा निधि का जिक्र नहीं किया गया है।