यूपी मदरसा शिक्षा परिषद का फरमान- स्वतंत्रता दिवस पर सभी मदरसों में फहराया जाए तिरंगा
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद की ओर से तीन अगस्त को प्रदेश्ा के सभ्ाी जिला अल्पसंख्यक अधिकारियों को एक पत्र भेज कर निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह आठ बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इसके बाद राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही, मिष्ठान का वितरण भी किया जाए। पत्र में उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया है ताकि उत्कृष्ट श्रेणी के कार्यक्रमों को भविष्य में दोहराया या प्रोत्साहित किया जा सके।
बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में लगभग 8000 मदरसे हैं, जो प्रदेश मदरसा परिषद के तहत आते हैं। इनमें से 560 मदरसे ऐसे हैं जो पूरी तरह से सरकार से मिले वित्तीय सहायता पर चलते हैं।
UP Madarsa Shiksha Parishad directs all Madarsas in the state to unfurl national flag and recite national anthem on August 15 pic.twitter.com/rZr44e1YXl
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2017