सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- 2019 से पहले शुरु हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि 2019 से पहले राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बदल रही हैं और राम मंदिर को लेकर लोगों की सोच भी बदल रही है।
यूपी के मंत्री ने कहा कि स्वामी ब्रह्म योगानंद ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की भविष्यवाणी की थी और वो सच हुआ और अब स्वामी जी ने ये भविष्यवाणी की है कि 2019 से पहले ही भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय परिसर में स्वामी ब्रह्मयोगानंद की पुस्तक का विमोचन करने आए सिद्धार्थनाथ ने कहा, 'मेरे विचार से राम मंदिर पहले से वहां है, हमें एक भव्य राम मंदिर बनाना है। इसलिए, राम मंदिर वहां है या नहीं, यह प्रश्न ही नहीं उठता, वह वहां है और रहेगा'।
मंत्री ने दावा करते हुए कहा, 'जो लोग राम मंदिर को लेकर राजी नहीं थे, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से सहमत नहीं थे, आज उनमें से 90 फीसद लोग कह रहे हैं कि जमीन लो और एक भव्य राम मंदिर का निर्माण करो। परिस्थितियां बदल रही हैं।'
Swami Brahma Yogananda had predicted Modi ji will become PM,and he now predicted a grand Ram Temple before 2019: SN Singh,UP Minister pic.twitter.com/5YedGeI39W
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2017
Also,now situation in the country is changing. People who were earlier opposed to it now want a grand Ram temple: SN Singh,UP minister pic.twitter.com/RMCWQ3TsUH
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2017