Advertisement
29 September 2017

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- 2019 से पहले शुरु हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण

File Photo

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि 2019 से पहले राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बदल रही हैं और राम मंदिर को लेकर लोगों की सोच भी बदल रही है।

यूपी के मंत्री ने कहा कि स्वामी ब्रह्म योगानंद ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की भविष्यवाणी की थी और वो सच हुआ और अब स्वामी जी ने ये भविष्यवाणी की है कि 2019 से पहले ही भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय परिसर में स्वामी ब्रह्मयोगानंद की पुस्तक का विमोचन करने आए सिद्धार्थनाथ ने कहा, 'मेरे विचार से राम मंदिर पहले से वहां है, हमें एक भव्य राम मंदिर बनाना है। इसलिए, राम मंदिर वहां है या नहीं, यह प्रश्न ही नहीं उठता, वह वहां है और रहेगा'।

Advertisement

मंत्री ने दावा करते हुए कहा, 'जो लोग राम मंदिर को लेकर राजी नहीं थे, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से सहमत नहीं थे, आज उनमें से 90 फीसद लोग कह रहे हैं कि जमीन लो और एक भव्य राम मंदिर का निर्माण करो। परिस्थितियां बदल रही हैं।'



 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP Ministe, grand Ram Temple, before 2019
OUTLOOK 29 September, 2017
Advertisement