Advertisement
03 January 2018

यूपी में घटीं मदरसों की छुट्टियां, लेकिन दिवाली, दशहरा, रक्षाबंधन पर रहेंगे बंद

File Photo

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मदरसों को लेकर नया आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने प्रदेश में छुट्टियों को लेकर कुछ फैसले किए हैं, जिसके बाद अब मदरसों को भी दशहरा, दिवाली व अन्य धर्मों के दूसरे त्योहारों पर छुट्टी रखनी होगी।

योगी सरकार राज्य में छुट्टियों का नया कैलेंडर लेकर आई है, जिसमें मदरसों द्वारा तय की जाने वाली छुट्टियों को कम कर दिया गया है। वहीं, अन्य धर्मों के त्योहारों पर छुट्टी रखने के लिए कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए कैलेंडर में जहां 7 नई छुट्टियां जोड़ी गई हैं। वहीं, साल में मदरसों के अधिकार में आने वाली 10 विशेष छुट्टियां जिनमें ईद और मुहर्रम शामिल है, को घटाकर 4 कर दिया है। यानी कोई भी मदरसा अब इन पर्वों पर कुल ‌मिला कर 4 दिन से ज्यादा छुट्टी नहीं कर सकता है। 

Advertisement

योगी सरकार का कहना है कि ये कैलेंडर दूसरे सभी बेसिक सरकारी स्कूल के समान किए जा रहे हैं ताकि कहीं को भेदभाव न दिखाई दे।

बता दें कि इसके पहले सरकार ने राज्य के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया था और 15 अगस्त, 26 जनवरी के कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग के आदेश दिए थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP, New Calender, for Madarsa, Diwali, Dussehra, will remain, closed, Rakshabandan
OUTLOOK 03 January, 2018
Advertisement