Advertisement
31 March 2017

यूपी पुलिस को निर्देश : एेंटी रोमियो स्क्वायड ना करें कोई अमानवीय कार्रवाई

google

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बाल नहीं मुड़वाया जाना चाहिए, चेहरा काला ना किया जाए और मुर्गा ना बनाया जाए, एेसे निर्देश दिये गये हैं।

एेंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा उत्पीड़न की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद उक्त दिशानिर्देश जारी किये गये।

योगी के नेतृत्व में इस महीने भाजपा सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाये गये।

Advertisement

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि एंटी रोमियो स्क्वायड दिशा-निर्देशों का पालन करें और कानून के तहत कार्रवाई करें।

अदालत की लखनउ पीठ ने एक जनहित याचिका पर उक्त निर्देश दिये। न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही और न्यायमूर्ति संजय हरकौली की पीठ के समक्ष सुनवायी के लिए आयी याचिका में आरोप लगाया गया था कि पुलिस एंटी रोमियो अभियान के दौरान दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रही है और इसके नाम पर युवा जोड़ो को परेशान कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं जिलों के प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे महिला सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्य को नियमित समीक्षा करें और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दें।

टेलीविजन चैनलों के विजुअल में एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा कुछ जगहों पर युवा जोडों को तंग करते दिखाया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री  ने प्रमुख सचिव :गृह: से कहा कि वह एंटी रोमियो स्क्वायड के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश बनायें और सुनिश्चित करें कि किसी युवा जोडे को अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए।

भाजपा ने एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने का वायदा विधानसभा चुनाव से पहले जारी लोक कल्याण संकल्प पत्र में किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कालेज या अन्य सार्वजनिक जगहों पर घूम रहे किसी लड़के या लड़कों के समूह से पूछताछ करना ही मकसद है ताकि शोहदों में भय व्याप्त हो।

उन्होंने कहा कि एकमात्र प्रयास यही है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो और छेड़खानी की घटना ना होने पाये। भाषा 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एंटी रोमियो स्क्वायड, यूपी, पुलिस, निर्देश, anti romio squad, up, police, direction
OUTLOOK 31 March, 2017
Advertisement