23 December 2015
दादरी कांड: 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट, गौमांस का जिक्र नहीं
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के दादरी में कथित तौर पर गोमांस की अफवाह पर एक मुस्लिम व्यक्ति को भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मार डाले जाने की घटना के तीन महीने बाद यूपी पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें एक नाबालिग समेत 15 लोगों को नामजद किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस की चार्जशीट में गोमांस शब्द का उल्लेख नहीं है।
गौरतलब है कि करीब तीन महीने पहले 28 सितंबर को दादरी के बिसाहड़ा गांव में कथित तौर पर गोमांस की अफवाह पर मोहम्मद अखलाक नाम के एक व्यक्ति को उन्मादी भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला। भीड़ के इस हमले में अखलाक का एक बेटा दानिश बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इस घटना के बाद देश में असहिष्णुता पर बहस छिड़ गई थी जिसे लेकर कई साहित्यकारों ने अपने पुरस्कार सरकार को लौटा दिए थे।