Advertisement
06 July 2018

प्रीडिक्टिव पुलिसिंग के लिए यूपी पुलिस ने इसरो से मिलाया हाथ

उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अपना डाटा इसरो के साथ साझा करेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस, यूपी 100 और सीसीटीएनएस का डाटा इसरो को दिया जाएगा। इस एनालिटिक साफ्टवेयर के माध्यम से आपराधिक घटनाओं की मैपिंग, विजुलाईजेशन, क्वेरी और रिपोर्टिंग की सुविधा पुलिस को मिलेगी। इसके अलावा अपराध, अपराधी और पीड़ित पक्ष के प्रोफाइल का भी विश्लेषण किया जाएगा और प्रीडिक्टिव पुलिसिंग में उत्तर प्रदेश पुलिस को काफी सहायता मिलेगी।

मुख्यालय पुलिस महानिदेशक के नवीन सभागार में उत्तर प्रदेश पुलिस और एडवांस डाटा प्रॉसेसिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (एडरिन) के बीच तीन साल के लिए एमओयू हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से डीजीपी ओपी सिंह और इसरो के निदेशक (एडरिन) डिपार्टमेन्ट आफ स्पेस वी रधु वेंकटरमण भारत सरकार के मध्य क्राइम मैपिंग एनालिटिक्स ऐंड प्रीडिक्टिव सिस्टम के लिए एमओयू किया गया। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक आदित्य मिश्र, यूपी-100/आईटेक्स सहित मुख्यालय के अन्य अधिकारी, इसरो, डिपार्टमेन्ट आफ स्पेस, भारत सरकार के प्रतिनिधि वी रघु वेकटरमण, निदेशक (एडरिन) और डॉ़ नोवालिन जैकब, वैज्ञानिक/प्रमुख, डेटा एनालिटिक्स और नॉलेज इंजीनियरिंग डिवीजन उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने एमओयू के बारे में प्रेजेन्टेशन दिया गया। यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने निदेशक (एडरिन) वी रघु वेंकटरमण को स्मृति चिह्न भी दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, police, isro, hands, crime
OUTLOOK 06 July, 2018
Advertisement