यूपी: शौचालय निर्माण में ये 10 जिले रहे फिसड्डी, पंचायतों से मांगा गया जवाब
पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण में 10 जिलों की प्रगति खराब पाया है। इन जिलों में बांदा, लखनऊ, वाराणसी, उन्नाव, सहारनपुर, जौनपुर, एटा, हरदोई, कुशीनगर और लखीमपुरखीरी शामिल हैं। मंत्री ने इनकी प्रगति खराब मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समन्वयक और इन जनपदों से सम्बन्धित उप निदेशक पंचायत से स्पष्टीकरण मांगने और विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि अधिकारी बैठक में पूरी अद्यतन प्रगति के साथ ही हिस्सा लें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश को 30 सितंबर तक खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के मद्देनजर पंचायतीराज राज्य मंत्री ने पंचायतीराज निदेशालय अलीगंज लखनऊ में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए पाया कि दो अक्टूबर, 2014 से अब तक 1,28,43,945 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने ओडीएफ गांवों की प्रगति और सत्यापन, ग्राम पंचायत विभाग योजना (जीपीडीपी), ग्राम पंचायतों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की एक्सन-साफ्ट एवं प्रिया सॉफ्ट पर भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों, बहुउद्देशीय पंचायत भवन निर्माण की प्रगति, ग्रामीण अन्त्येष्टि स्थल विकास के तहत बन रहे अन्त्येष्टि स्थलों की प्रगति की समीक्षा की।
राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री संदर्भ एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर समयानुसार करें। बहुउद्देशीय पंचायत भवनों का निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए।
उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि स्वच्छ मिशन (ग्रामीण) के तहत जनपद जौनपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, बस्ती, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, गोरखपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर में 90 प्रतिशत से अधिक शौचालयों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज आरके तिवारी, निदेशक पंचायतीराज आकाश दीप, विशेष सचिव पंचायतीराज प्रवीन लक्षकार, अपर निदेशक पंचायतीराज एसके पटेल, उप निदेशक प्रवीणा चौधरी, गिरीश चन्द्र रजक, योगेन्द्र कटियार आदि उपस्थित थे।