यूपी में वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे डिरेल, 3 की मौत, 13 जख्मी
उत्तर प्रदेश में फिर एक रेल हादसा हो गया है। चित्रकूट जिले के मानिकपुर जंक्शन पर शुक्रवार तड़के गोवा से पटना जाने वाली वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 13 यात्री घायल हो गए हैं।
रेल मंत्रालय ने हादसे में मरने वाले के परिवार को 5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये का मुआवजा देगी।
#UPDATE Vasco De Gama Patna express train accident: Death toll rises to three, seven injured
— ANI (@ANI) November 24, 2017
घटना की जानकरी देते हुए रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि घायलों को चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। हमने राहत और बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया है। घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल भी हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म संख्या-दो से गुजर रही थी। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके तेरह डिब्बे पटरी से उतर गए। सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है और नौ यात्री घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि अब कोई भी यात्री डिब्बों में नहीं फंसा है। रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचने लगे हैं। इससे पहले उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा था कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
Vasco De Gama Patna express train accident: Ministry of Railways announces Rs 5 lakhs for kin of those dead, 1 lakh for grievously injured and 50,000 for those injured
— ANI (@ANI) November 24, 2017
हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं-
#vascodagama Train Accident #Chitrakoot Importent Numbers #uppolice pic.twitter.com/pJjjlAAiZS
— UP POLICE (@Uppolice) November 24, 2017