Advertisement
14 May 2024

स्वाति मालीवाल के मारपीट के आरोप पर एमसीडी सदन में हंगामा, सीएम केजरीवाल के खिलाफ लगे नारे

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के इस आरोप पर कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उनके पीए विभव ने उनके साथ मारपीट की, एमसीडी सदन में मंगलवार को हंगामा हो गया।

कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस के पार्षद सदन के वेल में आ गए और केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाने लगे और उनके इस्तीफे की मांग करने लगे।

उन्होंने "केजरीवाल हाय हाय" और "केजरीवाल इस्तिफ़ा दो" जैसे नारे लगाए।

Advertisement

विपक्षी पार्षद भी मेयर के मंच पर पोस्टर लेकर खड़े हो गए, जिन पर 'दलित मेयर को कुर्सी पर बैठो, दलित विरोधी केजरीवाल इस्तीफा दो' जैसे नारे लिखे हुए थे। हं

हंगामे के बीच मेयर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी और बैठक छोड़कर चले गये। 

गौरतलब है कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सोमवार को सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ "मारपीट" की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MCD house, ruckus, cm arvind kejriwal, swati malival, slogans
OUTLOOK 14 May, 2024
Advertisement