Advertisement
20 September 2021

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, वैक्सीन लगाने के दौरान टूटी सुई, अब युवक का दाहिना हाथ और पैर नहीं कर रहा काम

File Photo

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जहां एक युवक के हाथ में कोरोना वैक्सीन लगवाने के दौरान सुई टूट गई। जिसके कारण युवक की हलात बिगड़ गई। दर्द ज्यादा होने पर नौ दिनों के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर ने ऑपरेशन कर सुई तो निकाल दी गई, लेकिन मरीज का दायां हाथ और पैर सुन्न हो गया है।

उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बनौनी गांव के रहने वाले 22 साल के इंद्रेश अहिरवार ने 9 सितंबर को गांव के ही एक विद्यालय में आयोजित कैम्प में कोरोना वैक्सीन लगवाई थी।

न्यूज 18 की खबरों के अनुसार वैक्सीन लगने के बाद इंद्रेश के हाथ में फफोला पड़ने लगे थे और बुखार आ गया था। निजी डॉक्टर से इलाज करने के बाद भी हालत में बिगड़ते जा रही थी। उसने बताया कि धीरे-धीरे उसके हाथ सुन्न पड़ने लगा था जिसके बाद 13 सितंबर को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

देश में एक तरफ तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ लगातार लापरवाही की खबरें आ रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, Covid Vaccine
OUTLOOK 20 September, 2021
Advertisement