Advertisement
06 October 2020

हाथरस मामला: यूपी सरकार की सुप्रीम कोर्ट से मांग- CBI जांच के दें आदेश, अपनी निगरानी में कराएं जांच

File Photo

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। दायर हलफनामे में कोर्ट से यूपी सरकार ने कहा है कि कोर्ट को मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच का निर्देश देना चाहिए। साथ ही राज्य सरकार ने कोर्ट से अपनी निगरानी में सीबीआई जांच कराने की अपील की है। सुप्रीम कोर्ट कुछ ही देर बाद मामले में दायर कई याचिकाओं को लेकर सुनवाई करेगा।

बीते सप्ताह सीएम योगी ने हाथरस गैंगरेप मामले की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। वहीं, घटना के तुरंत बाद योगी सरकार ने एसआईटी का गठन कर मामले के जांच के आदेश दिए थे। हालांकि, परिवार सीबीआई जांच नहीं चाहता है। पीड़िता के परिवार की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच हो।

इस मामले में यूपी सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है। कई तरह के सवाल प्रशासन पर खड़े किए जा रहे हैं। जिस तरह से पीड़िता के शव को आधी रात के बाद कथित तौर पर बिना परिवार की इजाजत के जला दिया गया। इसको लेकर भी कई तरह के सवाल पुलिस के रवैये पर उठ रहे हैं। इस मामले में राजनीति भी उबाल पर है। लगातार विपक्षी पार्टियों का आना-जाना जारी है। रविवार को परिवार से मिलने गए आम आदमी पार्टी नेता व सांसद संजय सिंह पर काली स्याही फेंकी गई। जिसके बाद उन्होंने सीएम योगी को निशाने पर लिया।

Advertisement

हाथरस कथित गैंगरेप का मामला 14 सितंबर को आया था। जिसके बाद पीड़िता को अलीगढ़ जेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ने के बाद उसे करीब दो सप्ताह बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, CM Yogi Government, Supreme Court, CBI Probe, Hathras Gangrape Case, UP Police
OUTLOOK 06 October, 2020
Advertisement