Advertisement
08 September 2018

यूपी: शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी पर सीएम योगी की कार्रवाई, एक अधिकारी निलंबित

File Photo

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है। यह समिति दोषियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए सात दिन में आख्या प्रस्तुत करेगी। उन्होंने अनियमितताओं के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पायी गईं सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। निलम्बन की अवधि में उन्हें निदेशक बेसिक शिक्षा के लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद और सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के रिक्त पदों पर अविलम्ब अधिकारियों की तैनाती किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में शासन द्वारा प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है। निदेशक सर्व शिक्षा अभियान वेदपति मिश्रा और निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम सिंह को इस समिति का सदस्य नामित किया गया है।

मामले में एक याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई है, जिसमें कहा गया है कि मामले में मूल्यांकन के समय अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका ही बदल दी गई। इस बारे में प्रदेश के महाधिवक्ता द्वारा उच्च न्यायालय में यह भरोसा दिया गया है कि शासन स्तर पर इस सम्बन्ध में आवश्यक जांच कराने के बाद इसमें जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

इसी भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में 23 ऐसे अभ्यर्थियों की सूची भी प्राप्त हुई है जो अनक्वालिफाइड थे लेकिन उन्हें परीक्षा में क्वालीफाइड बताया गया। संज्ञान में आने पर इन सभी की नियुक्तियां परिषद के माध्यम से रोक दी गई हैं। प्रथम दृष्टया परीक्षा के मूल्यांकन में और परिणाम घोषित होने में गम्भीर अनियमितताएं परिलक्षित हुईं हैं, जिसमें और अधिक जांच की आवश्यकता है, ताकि सभी दोषियों के खिलाफ एक्जेम्प्लरी कार्यवाही की जा सके।

प्रवक्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के रिक्त पदों पर तत्काल अधिकारियों की नियुक्ति किए जाने सम्बन्धी मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ रूबी सिंह को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर ललिता प्रदीप को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ और संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ अनिल भूषण चतुर्वेदी को निदेशक राज्य विज्ञान संस्थान इलाहाबाद एवं सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया है।

रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं इलाहाबाद जीवेन्द्र सिंह ऐरी को वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कौशाम्बी और संयुक्त निदेशक सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ अजय कुमार को रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं इलाहाबाद के पद पर तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ पवन सचान को संयुक्त निदेशक सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ और उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद भगवती सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों के लिए शासन से सम्बद्ध किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, one officer suspended, teachers selection process
OUTLOOK 08 September, 2018
Advertisement