Advertisement
04 May 2016

उत्‍तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश देने वाले चीफ जस्टिस जोसेफ का तबादला

बता दें कि जस्टिस जोसेफ और जस्टिस वीके बिष्ट की बेंच ने  गत 22 अप्रैल को उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश दिया था। ऐसा ऐतिहासिक फैसला सुनाने से पहले जस्टिस जोसेफ ने केंद्र सरकार के खिलाफ कई सख्त टिप्पणियां भी की थीं। जस्टिस जोसेफ को दिलीप बी भोसले की जगह पर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वहीं जस्टिस भोसले को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर तबादला कर दिया गया है। 57 साल के जस्टिस जोसेफ मूल रूप से केरल के रहने वाले  हैं। उन्होंने कानून की पढ़ाई गवर्मेंट लॉ कॉलेज, एर्नाकुलम से की है। 1983 में जोसेफ ने केरल हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरू कर दी। 2004 में केरल हाईकोर्ट के जज के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी, बाद में उनका उत्तराखंड ट्रांसफर हो गया। 2014 में जोसेफ ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यभार संभाला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तराखंड हाईकोर्ट, चीफ़ जस्टिस के एम जोसेफ, तबादला, आंध्र प्रदेश, राष्ट्रपति शासन, uttarakhand high court, km joseph, president rule, andhra pradesh, chief justice
OUTLOOK 04 May, 2016
Advertisement