Advertisement
22 March 2021

उत्तराखंड: हिन्दू युवा वाहिनी ने मंदिरों के बाहर टांगे बैनर, लिखा- 'गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है'

उत्तराखंड में देहरादून के घण्टा घर क्षेत्र में एक मंदिर के बाहर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है का बैनर लगाया गया। इसमें लिखा है कि यह हिंदुओं का एक पवित्र स्थान है यहां पर गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के पोस्टर उत्तराखंड के कई अन्य मंदिरों में भी लगाए गए हैं।

देहरादून के डोईवाला, सेलाकुई, प्रेमनगर सहित अन्य इलाकों में करीब पचास मंदिरों में ये बैनर लगाए गए। जिसमें मन्दिरों के बाहर फलैक्स बोर्ड लगाकर सूचना लिखी गई है। यह मन्दिर हिन्दू समाज का पवित्र स्थल है इसमें गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित है। बैनर के संबंध में जब समाचार एजेंसी एएनआई ने मंदिर अधिकारियों से पूछा को उन्होंने बैनर की जानकारी से इनकार कर दिया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, देहरादून के घण्टा घर में मंदिर के बाहर एक बैनर लगाया गया था, जिसमें कहा गया था कि 'यहाँ गैर-हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित है'। मंदिर के अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। बैनर हटा दिया गया है, साथ ही जिसका मोबाइल नम्बर बैनर पर था उस व्यक्ति के खिलाफ धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैनर में जिस व्यक्ति का मोबाइल नम्बर है उसका नाम जीतू रंधावा बताया जा रहा है। जीतू रंधावा हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महासचिव हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तराखंड, हिन्दू युवा वाहिनी, गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है, मंदिर, Uttarakhand, Non-Hindus not allowed in Temples, Hindu Yuva Vahini, banners outside temples
OUTLOOK 22 March, 2021
Advertisement