Advertisement
12 November 2024

उत्तराखंड: देहरादून में कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत, एक घायल

उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, राज्य की राजधानी में एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्षेत्राधिकारी (शहर) नीरज सेमवाल ने बताया कि टक्कर देर रात करीब डेढ़ बजे ओएनजीसी चौक पर हुई। कार पीछे से ट्रक से टकरा गई और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Advertisement

मृतक छात्रों की पहचान 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा, 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल, 24 वर्षीय ऋषभ जैन, 23 वर्षीय नव्या गोयल, 20 वर्षीय कामाक्षी और 19 वर्षीय गुनीत के रूप में की गई। कुकरेजा (हिमाचल प्रदेश) को छोड़कर बाकी सभी देहरादून के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि सातवें व्यक्ति सिद्धेश अग्रवाल (25) को शहर के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।

इससे पहले, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 36 यात्रियों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे और यह हादसा पौड़ी जिले के नैनीडांडा से नैनीताल के रामनगर जा रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttarakhand, dehradun accident, six people died, truck car collision
OUTLOOK 12 November, 2024
Advertisement