Advertisement
17 August 2021

देश की आध्यात्मिक राजधानी होगी उत्तराखंडः केजरीवाल

FILE PHOTO

देहरादून। उत्तराखंड में अपनी पैठ जमाने की कोशिशों में जुटी आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने देहरादून के चंद घंटों के दौरे में एक तीर चलाए कि कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा को इनका जवाब देना मुश्किल का होगा। हिंदु वोटरों को रिझाने के लिए काम किया तो सैन्य बाहुल्य लोगों की बात भी की। अहम बात यह भी है कि केजरी ने तराई के डिप्टी सीएम देने का भी संदेशों में इशारा किया।

आप मुखिया केजरीवाल ने चंद घंटों के देहरादून दौरे में कांग्रेस और भाजपा के लिए तमाम सवाल खड़े कर दिए। केजरी ने कहा कि उत्तराखंड देश की आध्यत्मिक राजधानी होगी। ऐसा कहकर उन्होंने भाजपा खेमे के संत समाज और कट्टर हिंदुवादी संगठनों को साधने की कोशिश है।

कर्नल अजय कोठियाल को आप का सीएम चेहरा बनाने के एलान से उन्होंने साफ कर दिया है कि आप को सैन्य परिवार वाले वोटों की जरूरत है। साथ ही अजय के नाम पर युवाओं को रिझाने की कोशिश भी है। अब ये देखना होगा कि कोठियाल केजरीवाल की इस कसौटी पर कितना खरा उतरते हैं।

Advertisement

इन सबके बीच एक अहम बात यह भी है कि आज के कार्यक्रम में केजरीवाल ने कोठियाल के साथ ही तराई के नेता और आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली को खासी तरजीह दी। बाली खुली जीप में भी उनके साथ रहे। आप के खेमे में चर्चा है कि केजरीवाल अपने अगले दौरे में तराई को सौगात के रूप में एक डिप्टी सीएम दे सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttarakhand, spiritual, capital, country, Kejriwal
OUTLOOK 17 August, 2021
Advertisement