उत्तरकाशी: तीर्थयात्रियों से भरी बस भागीरथी नदी में गिरी, 21 की मौत
उत्तरकाशी जिलाधीश आशीष श्रीवास्तव ने उस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे हुई, जब बस सड़क से 300 मीटर नीचे नदी में गिर गई। उन्होंने बताया कि मौके से अब तक 20 शव बरामद किए गए हैं। वहीं, सात घायलों में एक की अस्पताल में मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एसडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिसकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में करीब 29 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें ज्यादातर इंदौर से थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दु:ख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को 50 हजार रुपये की मदद का एलान किया है। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर किया और पीड़ितों को फौरन सहायता दिए जाने के लिए निर्देश जारी किया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मध्य प्रदेश सीएम ने एडीजी सुरक्षा एके पटेरिया और एडिशनल रेजीडेंस कमिश्नर दिल्ली प्रकाश उन्हाले को मौके पर भेजा है। मृतकों के शव लाने के लिए देहरादून से विशेष रेल कोच की व्यवस्था की गई है।
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हादसे पर दुख जताया है। रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार को 1-1 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।
इस दर्दनाक हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए-
हेल्पलाइन नंबर्स
भोपाल : 0755-1079
इंदौर 0731-100,
सीएस हुड्डा: 09425928259
नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड़ : 09825058988
तहसीलदार डीडी शर्मा: 09993535505
उत्तरकाशी दुर्घटना:
हेल्पलाइन नं.- 9411112976,
एस.पी. उत्तरकाशी- 9411112737
रेंज कार्यालय देहरादून- 0135-2716201