Advertisement
03 October 2020

गांधी जयंती के अवसर पर भी नहीं साफ हुआ आगरा, सफाईकर्मियों के हड़ताल से शहर में जमा हुआ 22 मीट्रिक टन कचरा

Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते 14 सितंबर को हुई वारदात और गैंगरेप पीड़िता की 29 सितंबर को मौत के बाद से प्रदेश के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आगरा में गांधी जयंती के अवसर पर भी शहर का कूड़ा नहीं उठाया गया। 

दरअसल, सफाईकर्मी उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते तीन दिनों से सफाई व्यवस्था ठप होने की वजह से शहर में 22 मीट्रिक टन कचरा जमा हो गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जन्मदिन पर एक तरफ जहां पूरा देश फिर से स्वच्छता का संकल्प किया वहीं, आगरा का नजारा कुछ और रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं।

देश में कोरोना का संकट भी है। लेकिन कर्मचारियों के काम पर न लौटने की वजह से अस्पताल और सड़क पर कचरा फैला पड़ा है। एमजी रोड और एमजी रोड 2 पर भी कचरा जमा हो गया है। तीनों से न तो शहर की सफाई हुई है और न हीं कचरा उठाया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Valmiki Community, Garbage Not Collect, Gandhi Jayanti, आगरा, वाल्मिकि समुदाय, गांधी जयंती, UP News In Hindi
OUTLOOK 03 October, 2020
Advertisement