वीडियो: ऑपरेशन बीच में छोड़ आपस में लड़ने लगे डॉक्टर, बच्ची ने पैदा होते ही दम तोड़ा
राजस्थान के जोधपुर के एक हॉस्पिटल में बेहद शर्मनाक वाकया हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जोधपुर के उम्मेद हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर में ही दो डॉक्टर आपस में लड़ने लगे। जबकि उनके सामने एक महिला मरीज बेहोश पड़ी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऑपरेशन थिएटर पर जिसका ऑपरेशन होना है वह महिला बेहोश पड़ी है। लेकिन डॉक्टरों को मरीज की परवाह नहीं, बल्कि वे आपसी लड़ाई में मस्त हैं।
#WATCH Rajasthan: Verbal spat between two doctors in OT during the surgery of a pregnant woman in Jodhpur's Umaid Hospital (29.8.17) pic.twitter.com/eZfHHISQGB
— ANI (@ANI) 30 August 2017
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार की सुबह एक महिला डिलिवरी के लिए उम्मेद हॉस्पिटल आईं। उन्हें पहले लेबर रूम ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक किया तो पेट में बच्चे की धड़कन धीमी पाई। इस पर अनीता को तुरंत सिजेरियन डिलिवरी के लिए ऑपरेशन थिएटर में भेजा गया। लेकिन ऑपरेशन थिएटर में एक टेबल पर दूसरी महिला का ऑपरेशन किया जा रहा था। समाचार वेबसाइट भास्कर के मुताबिक, यहां एनेस्थिसिस्ट और ओटी इंचार्ज डॉ.एमएल टाक बच्चे की धड़कन जांचने के लिए दूसरे डॉक्टर से कह रहे थे। इसी दौरान डॉ. अशोक भड़क गए और डॉ. टाक पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बाद में महिला के सिजेरियन से हुई नवजात बच्ची ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। हालांकि भास्कर के मुताबिक महिला के परिजनों ने कहा कि ऑपरेशन के बाद बच्चा मरा हुआ ही पैदा हुआ। महिला के परिजनों का कहना है, “हमें डॉक्टर्स ने बताया कि जच्चा द्वारा कचरे वाले पानी को पीने से ये कचरा बच्चे के अंदर पहुंच गया, इसी कारण से बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ।”
हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
अब ऑपरेशन के दौरान दो डॉक्टरों के झगड़ने का मामला अब राजस्थान हाई कोर्ट पहुंच गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोर्ट ने इस मामले पर आज रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए हाई कोर्ट ने दो अधिकारियों को अस्पताल भी भेजा है।
Rajasthan HC takes cognizance of incident of verbal spat b/w doctors in OT at Umaid Hospital, asks hospital to submit a report by 2 pm today
— ANI (@ANI) 30 August 2017