Advertisement
22 July 2020

विकास दुबे केस: भाई दीप प्रकाश फरार, मां बोली- सरेंडर कर दो वरना पुलिस मार देगी

गैंगस्टर विकास दुबे का भाई दीप प्रकाश उर्फ दीपक पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित होने के बाद पुलिस ने फिर से उसकी तलाश तेज कर दी है। इसी कड़ी में कानपुर पुलिस की एक टीम मंगलवार रात को कृष्णानगर पहुंची। पुलिस टीम ने दीपक के घर में मौजूद दो लोगों से पूछताछ की, फिर कृष्णानगर पुलिस से संपर्क किया।

इस बीच विकास दुबे की मां ने कहा कि दीप प्रकाश, कृपया सामने आओ और आत्मसमर्पण कर दो वरना पुलिस तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार देगी। मां ने कहा कि पुलिस कुछ नहीं करेगी बल्कि आपको सुरक्षा मिलेगी। तुम अपने भाई विकास दुबे की वजह से छुप रहे हो, लेकिन तुमने कुछ किया नहीं है।

दीप प्रकाश पर रविवार को पुलिस ने इनाम घोषित किया था। दीप प्रकाश पर कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। दीप पर आरोर था कि उनसे विकास के साथ नीलाम हुई कार को उसके मालिक से जबरन ले लिया था। दीप कानपुर कांड के बाद से ही घर से फरार हो गया था। उसके घर से ही नीलामी में ली गई कार बरामद हुई थी।

Advertisement

विकास दुबे बोला था- इतना बड़ा कांड करूंगा कि याद रहेगा

चाहे जिंदगी भर फरारी करनी पड़े या चाहे जीवन भर जेल काटूंगा लेकिन बहुत बड़ा कांड करूंगा। जी हां, ये बात विकास दुबे ने फोन पर चौबेपुर थाने के एक सिपाही से की थी। अब इसका ऑडियो वायरल हो रहा है। यह बातचीत विकास दुबे के ऊपर मुकदमा लिखवाने से पहले का है। इस ऑडियो के वायरल होने से यह स्पष्ट हो गया है कि विकास दुबे ने पहले से ही पुलिस वालों को मारने की प्लानिंग तय कर रखी थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vikas Dubey case, Brother, Deep Prakash, absconding, mother, surrender, else police, will kill, विकास दुबे केस, भाई दीप प्रकाश, फरार, मां, सरेंडर, पुलिस
OUTLOOK 22 July, 2020
Advertisement