ईद के दिन भी कश्मीर घाटी में हिंसा जारी
पुलिस ने बताया कि झड़प की इन घटनाओं में कोई भी घायल नहीं हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवकों के एक समूह ने ईद की नमाज के तुरंत बाद ईदगाह क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों पर पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने हमलावरों को खदेड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि राज्य के कोठीबाग इलाके में भी पथराव की ऐसी ही घटनाएं हुईं लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर स्थिति सामान्य कर ली। शहर के पुराने बरजुल्ला इलाके में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के लाल चौक में हुए पथराव में करीब 50 युवा शामिल थे लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि इन घटनाओं में कोई भी हताहत नहीं हुआ और राज्य के शेष इलाकों में ईद की नमाज शांति के साथ अदा की गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को कुछ अलगाववादी तत्वों द्वारा पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा और आईएस का झंडा लहराने के बाद कुछ युवकों और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प हो गई थी। राज्य के नौहट्टा इलाके में जामी मस्जिद में जुमे की नमाज खत्म होते ही युवकों के एक समूह ने विवादस्पद झंडे लहराए और अलगाववादियों तथा पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। यही नहीं उन्होंने तिरंगे का अपमान करते हुए उसे आग के हवाले भी कर दिया। इन अलगाववादियों को हुर्रियत के कट्टपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी का समर्थक बताया गया है। गिलानी को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार श्रीनगर एवं अनंतनाम में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
दूसरी ओर, जम्मू के नेताओं ने घाटी एवं अनंतनाग इलाकों में पाकिस्तानी और आईएस का झंडा लहराए जाने को खतरनाक बताया है। सुंदरबनी से भाजपा विधायक रविंद्र रैना ने कहा कि पाकिस्तान का झंडा लहराने वाले दरअसल पाकिस्तान से पैसा लेने वाले एजेंट हैं जो कश्मीर घाटी में अशांति पैदा कर रहे हैं। रैना ने इन लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग भी की। जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने मांग की है कि सरकार को पाकिस्तान से बातचीत बंद कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।