Advertisement
24 April 2016

एएमयू में छात्र गुटों के बीच हिंसा, गोली लगने से पूर्व छात्र की मौत

google

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय एएमयू में एक बार फिर तनाव का स्थिति पैदा हो गई है।  शनिवार की रात छात्रों के दो गुटों में हुए हिंसक संघर्ष में एक पूर्व छात्र की गोली लगने से मौत हो गई।  घटना के बाद परिसर एक बार फिर अशांत हो गया और उग्र छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय में आग लगा दी जिससे वहां रखे सभी दस्तावेज खाक हो गए। अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक गोविन्द अग्रवाल ने बताया कि मुमताज छात्रावास के एक छात्र पर हमला करके उसका कमरा जलाए जाने को लेकर शनिवार- रविवार की मध्यरात्रि को दो छात्रगुटों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ। इस दौरान प्रॉक्टर कार्यालय के पास दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एएमयू के एक पूर्व छात्र महताब (28) की मौत हो गई। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मोहम्मद वाकिफ नामक युवक को नाजुक हालत के मद्देनजर दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया है। वाकिफ एएमयू में दाखिला लेने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

 

एएमयू के कुलपति जमीरुद्दीन शाह ने इसे छात्रों के दो गुटों की आपसी रंजिश का नतीजा बताते हुए कहा है कि इस हिंसा में शामिल ज्यादातर लोग या तो पूर्व छात्र अथवा निष्कासित छात्र थे। अगले दो हफ्ते के दौरान एएमयू के विभिन्न छात्रावासों में रैपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस की मदद से छापा मारकर अवांछित तत्वों को बाहर निकाला जाएगा। पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्रवाल ने बताया कि उग्र छात्रों ने प्रॉक्टर कार्यालय भवन को आग लगा दी जिससे वहां रखे लगभग सभी दस्तावेज नष्ट हो गए। छात्रों ने एक जीप तथा करीब छह मोटरसाइकिलें भी जला डालीं। हिंसा इतनी व्यापक थी कि पुलिस को एएमयू परिसर के विभिन्न स्थानों पर स्थिति को संभालने में करीब चार घंटे लगे।

Advertisement

 

अग्रवाल ने बताया कि मुमताज छात्रावास के एक छात्र ने कुछ अन्य विद्यार्थियों द्वारा उसे पीटे जाने तथा उसके कमरे में आग लगाए जाने की शिकायत प्रॉक्टर कार्यालय में की थी। छात्र के साथ हुई वारदात की खबर पाकर दो गुटों के छात्र मौके पर एकत्र हो गए और उनके बीच टकराव हुआ। उन्होंने कहा कि टकराव में छात्र की मौत के मामले में राजनीति विज्ञान के परास्नातक वर्ग के छात्र मोहसिन इकबाल समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से ज्यादातर लोग एएमयू से बाहर रहने वाले अथवा पूर्व छात्र हैं। एएमयू परिसर के सभी संवेदनशील स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में आज ही प्रवेश परीक्षा होनी है, जिसके लिए परिसर में 13 हजार से ज्यादा छात्रों के एकत्र होने की संभावना है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, एएमयू परिसर, अशांत, छात्र गुट, हिंसा, गोलीबारी, पूर्व छात्र, उग्र छात्र, प्रॉक्टर कार्यालय, आगजनी, कुलपति, जमीरुद्दीन शाह
OUTLOOK 24 April, 2016
Advertisement