04 December 2016
गडकरी की बेटी की शादी में पहुंचे की वीआईपी
google
गडकरी की तीन संतानों में सबसे छोटी बेटी केतकी की शादी रविवार को अमेरिका में फेसबुक कंपनी में काम करने वाले आदित्य कासखेडिकर से हो गई है. इस अवसर पर गणमान्य मेहमानों में असम के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, प्रकाश जावड़ेकर, हंसराज अहिर और पीयूष गोयल भी शामित थे। इसके अलावा, योग गुरु बाबा रामदेव, पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी वीवीआइपी मेहमानों में शुमार थे। (एजेंसी)