Advertisement
28 March 2016

सोनिया से मिले ‌वीरभद्र, अब हिमाचल पर गाज गिरने की आशंका

उधर, भाजपा ने यह कहते हुए वीरभद्र के आरोपों को खारिज कर दिया कि यह सस्ती सहानुभूति पाने की कोशिश है। उसने कहा कि वीरभद्र अभी तक जेल जाने से बच रहे हैं लेकिन वह कभी भी जा सकते हैं। माना जाता है कि आमदनी से ज्यादा संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे सिंह ने कांग्रेस प्रमुख को उनकी सरकार गिराने के मोदी सरकार  के अनवरत प्रयासों की जानकारी दी।

वीरभद्र के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले सोनिया से मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन तब मुलाकात नहीं हो पाई थी। अब यह मुलाकात हो रही है। वीरभद्र ने सोनिया के साथ उनके 10 जनपथ स्थित निवास पर कुछ मिनट की मुलाकात की और समझा जाता है कि अपने खिलाफ मामलों पर भी चर्चा की। वह बाद में शिमला रवाना हो गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार एक-एक कर कांग्रेस शासित सरकारों को गिरा रही है और इस संबंध में अरुणाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड की मिसाल दी। वीरभद्र ने भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वह उन्हें विभिन्न मामलों में फंसाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उल्लेखनीय है कि 81 वर्षीय मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने आय से ज्यादा संपत्ति के सिलसिले में मामला दर्ज किया है और पिछले हफ्ते आठ करोड़ रुपये मूल्य की उनकी संपत्ति कुर्क की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sonia Gandhi, Virbhadra Singh, Himachal Pradesh, मुख्यमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष, वीरभद्र सिंह
OUTLOOK 28 March, 2016
Advertisement