Advertisement
06 July 2017

राम मंदिर बनाने की तैयारी में जुटा विश्व हिंदू परिषद, ‌फिर लाए गए पत्थर

Demo Pic

कोर्ट के फैसले से पहले विश्व विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हाल में पत्थर मंगवाए हैं। समाचार चैनल एबीपी न्यूज के अनुसार परिषद द्वारा तीन ट्रक पत्थर मंगवाए गए हैं, जिसे कारसेवक पुरम में रखवाया गया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद श्री राम जन्मभूमि न्यास के प्रतिनिधि प्रकाश कुमार गुप्ता ने कहा, ‘’तीन ट्रक लाल पत्थर आए हैं, ‌जिनका उपयोग राम मंदिर के निर्माण के लिए  किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का कार्य साल 1991 से ही चल रहा है। बीच में थोड़ी रुकावट आई थी लेकिन अब काम में फिर तेजी  लाई जाएगी। 

Advertisement

पिछले महीने भी आए थे पत्थर

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने पिछले महीने भी राजस्थान से दो ट्रक पत्थर मंगवाए थे। तराश्‍ाने के ‌लिए आए यह लाल पत्थर राजस्थान के भरतपुर से अयोध्या लाए गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vishwa Hindu Parishad, preparing, construction, Ram temple, stones
OUTLOOK 06 July, 2017
Advertisement