Advertisement
15 May 2016

दिल्ली: एमसीडी उपचुनाव के लिए मतदान जारी, पहली बार आप भी मैदान में

google

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार एमसीडी के लिए हो रहे चुनाव में भाग ले रही है।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2017 में होने वाले निकाय चुनाव से पहले उपचुनाव को राजनीतिक दलों के लिए एक अग्निपरीक्षा माना जा रहा है। निगम में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का विश्वास जता रहीं हैं, जबकि आप विधानसभा चुनाव की तरह अपना प्रदर्शन दोहराना चाहती है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, खासकर उत्तर दिल्ली के क्षेत्रों में जहां दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों को अन्य वार्डों के मुकाबले अधिक संवेदनशील माना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया, 695 मतदान केंद्रों में से करीब 200 की पहचान संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील के रूप में की गई है। उन क्षेत्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। तीन निगमों में उत्तर दिल्ली नगर निगम को अधिक संवेदनशील पाया गया है।

 

उपचुनाव में एसडीएमसी के 7, एनडीएमसी के 4  और ईडीएमसी के अंतर्गत आने वाले 4 संबंधित वार्डों में कुल 6,68,870 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान आज शाम पांच बजे तक चलेगा। मतगणना 17 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी जिसके लिए 13 वार्डों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन 13 वार्डों में उपचुनाव हो रहा है, उनमें शालीमार बाग (उत्तर), बल्लीमारान, नवादा, विकास नगर, मटियाला, नानकपुरा, मुनिरका, भाटी, तेहखंड, खिचड़ीपुर, झिलमिल और वजीरपुर शामिल हैं। उपचनुाव इसलिए आवश्यक हो गया था क्योंकि इन वार्डों के 13 पार्षद 2013 और 2015 में दिल्ली विधानसभा के लिए निर्वाचित हो गए थे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली नगर निगम, एमसीडी, वार्ड, उपचुनाव, मतदान, मतदाता, मताधिकार, त्रिकोणीय मुकाबला, आप, भाजपा, कांग्रेस, शालीमार बाग (उत्तर), बल्लीमारान, नवादा, विकास नगर, मटियाला, नानकपुरा, मुनिरका, भाटी, तेहखंड, खिचड़ीपुर, झिलमिल, वजीरपुर, एनडीएमसी, एसडीएमसी, ईडीएमसी
OUTLOOK 15 May, 2016
Advertisement