सम-विषम पर हम और विज्ञापन देंगेः राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक धन खर्च किया जाएगा क्योंकि यह लोगों के जीवन का मामला है। सम-विषम योजना के विज्ञापनों पर आप सरकार द्वारा भारी पैसा खर्च करने के भाजपा के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए राय ने कहा, हम यह अपने लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि दिल्ली की जनता के लिए कर रहे हैं। हम इसका और अधिक विज्ञापन करेंगे और इस योजना के लिए आवश्यक पूरा पैसा खर्च करेंगे क्योंकि यह दिल्ली में लोगों के जीवन का मामला है।
राय ने आज सुबह भाजपा सांसद विजय गोयल से मुलाकात कर उनसे इस योजना का उल्लंघन नहीं करने का अनुरोध किया। हालांकि गोयल ने सम-विषम नियम का उल्लंघन कर 2,000 रुपये जुर्माना भरा। राय का आरोप है कि भाजपा दिल्ली और इसकी जनता को फेल करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, स्कूली बच्चों सहित हर कोई इस योजना को सफल बनाने के लिए काम कर रहा है, जबकि गोयल ने इसका उल्लंघन किया जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की यह सोच उचित नहीं है.. वे दिल्ली और इसकी जनता को फेल करने की कोशिश कर रहे हैं।