Advertisement
19 March 2018

यूपी सरकार के एक साल पूरे होने पर बोले योगी- हम समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध

File Photo

योगी सरकार 19 मार्च को अपने शासनकाल के एक साल पूरा कर रही है। राज्य सरकार इस अवसर पर बड़े और भव्य कार्यक्रम आयोजित कर अपनी उपलब्धियों को बता रही है।

सरकार की पहली सालगिरह पर योगी सरकार ने नया स्लोगन 'एक साल नई मिसाल' तैयार किया है। इस संबंध में सरकार एक वीडियो और पुस्तिका भी जारी हुई है।

गिनाई उपलब्धियां

Advertisement

राजधानी लखनऊ के लोक भवन में पूर्वान्ह 11 बजे कार्यक्रम के दौरान 'एक साल-नई मिसाल' नाम से वीडियो के अलावा 'एक साल-नई मिसाल' नाम से एक पुस्तिका का विमोचन किया गया। इसके अलावा यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि हम समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बता दें कि राज्य सरकार ने अखबारों में विज्ञापन के जरिए भी अपनी उपलब्धियों को गिनाया है। 'एक साल-नई मिसाल' नाम से दिए गए विज्ञापन में दावा किया गया है कि 12 क्षेत्रों में जोरदार सुधार किया है। भ्रष्टाचार, विकास, गड्ढामुक्त सड़क, शिक्षा, कृषि, रोजगार, आवास, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे विषयों को शामिल किया है।

इसके अलावा सरकार की ओर से दावा किया गया है कि उसकी ओर से अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों को खोला गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP, CM, Yogi Adityanath, on one year of UP govt
OUTLOOK 19 March, 2018
Advertisement