हमने किसानों की ज्यादातर मांगें मान ली हैं: देवेंद्र फडणवीस
अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में नासिक से निकला आक्रोशित किसानों का जत्था मुंबई के आजाद मैदान में डटा हुआ है। पूर्ण कर्जमाफी जैसी मांगों को लेकर ये किसान करीब 200 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद मुंबई पहुंचे हैं। किसानों ने आज विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था, लेकिन फडणवीस सरकार के लिखित आश्वासन देने पर किसानों ने आंदोलन वापस लेने का भरोसा दिया है।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमने किसानों की ज्यादातर मांगें मान ली और उन्हें लिखित में पत्र भी सौंपा है।'
We have accepted most of their demands and have given them a written letter: Maharashtra CM Devendra Fadnavis on Maharashtra Farmers' agitation pic.twitter.com/PWeXxtCq4K
— ANI (@ANI) March 12, 2018
महाराष्ट्र के सिंचाई मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि किसानों के साथ बैठक हुई है। सभी बातों पर चर्चा हुई. किसान खुश हैं। स्वयं उनके नेता आंदोलन को खत्म करने का ऐलान करेंगे। 12-13 विषयों पर चर्चा हुई है. समाधान किया गया. कोई ऐसा मुद्दा या विषय नहीं रहा, जिसके कारण आंदोलन चले।
We've had a positive meeting with farmers in which all their demands were discussed. They had around 12-13 demands out of which we've accepted some & will be giving them a written draft of it. I think they're satisfied with our decisions: Girish Mahajan, Maharashtra Minister pic.twitter.com/GPOksRFtuk
— ANI (@ANI) March 12, 2018
बता दें कि करीब तीन घंटे तक सरकार और किसानों के बीच बैठक चली। बैठक के बाद फडणवीस सरकार और किसानों में सहमति बनी, किसानों ने आंदोलन खत्म करने का आश्वासन दिया।
6 मार्च को नासिक से निकलकर किसानों के काफिले में रविवार को मुंबई पहुंचते-पहुंचते करीब 40 हजार किसान जुड़ गए। ठाणे पहुंचने पर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री ने भी उनसे मुलाकात की और समर्थन का ऐलान किया। यहां से किसान आगे बढ़ते हुए रात के वक्त मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान पहुंचे।